An Individual Travel Blog About Dehradun (Uttarakhand-India).
To Providing The information about the addictive beauty of the town.

ये तस्वीरें दिखाएंगी नोटबंदी के बाद देश का हाल कैसा है

देश नोटबंदी की मार झेल रहा है. लोगों की जिंदगी एटीएम और बैंक के चक्कर काटने में निकल रही है. लोग काम-धंधा छोड़कर बस ये सोच रहे हैं कि खुद के पैसे कैसे कमाए जाएं. लोचा इतना है कि या तो लोग नाते-रिश्तेदार से पैसे उदार ले रहे हैं. या फिर कमती पैसों में अपना काम चला रहे हैं. लल्लन आपके लिए कुछ फोटो लेकर आया है. जिसे देखकर आप खुद ही तय कर लेना कि नोटबंदी के बाद लाइन का क्या हाल है.
1. लाइन में आएं
2. पेट का सवाल है मालिक

3. दम लगा के हइसा
4. ये लोग कर क्या रहे हैं?
5. धक्का दे अपने आगे वाले को तभी लाइन आगे बढ़ेगी
6. मोदी जी ने काम बढ़ा दिया मेरा
7. आइए अम्मा जी, आप इधर से निकल लीजिए
8. आखिरकार चूरन वाले नोट मुझे मिल गए
9. अम्मा जी की मुस्कान को रंग छोड़ने वाले असली नोट का सलाम
10. मैं तो सीनियर सिटजन हूं. मुझे प्रिफरेंस तो मिलना ही चाहिए
11. सनीमा देखने के लिए भीड़ इकठ्ठी नहीं हुई है
12. अरे रोको उसको. पीछे आया है और पहले घुस गया
13. मैडम-मैडम! मेरा पइसा भी बदल कर दे दो
14. चलो त्रिशूल बनाते हैं
15. प्लीज! 5 सौ वाला नोट ले लो और गाड़ी में गैस भर दो
16. बस जल्दी से ये ताला खुल जाए औप मुझे पैसे मिल जाएं
17. अबे थोड़ा तो एडजस्ट कर लो भाई















































































18. वोट देकर नहीं बल्कि नोट एक्सचेंज का प्रमाण है
Previous
Next Post »

ConversionConversion EmoticonEmoticon