कहते हैं एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते। तुमसे मिलने के बाद समझ आया कि लोग भी क्या-क्या बकवास कहते हैं!
वैसे तो मैं शुरू से इस बात पर विश्वास नहीं करती थी। मेरे बहुत सारे Male Friends हैं, और जहाँ तक मुझे लगता है "एक लड़के दोस्त की दोस्ती, एक लड़की दोस्त के दोस्ती से अच्छी होती है।"
मगर मेरे ये सारे Male Friends Hometown area के बाहर के थें।वो क्या है ना कि एक छोटे शहर से होना उसमें भी ऐसे परिवार से belong करना जिनका नाम भी समाज में सम्मान से लिया जाता हो, वहाँ घर की बेटी का लड़को से दोस्ती थोड़ा अटपटा लगता है लोगों को। तो ऐसे में हम लड़कियाँ भी double face रखने पर मजबूर रहते हैं, एक घर वाला एक बाहर वाला face। हाँ माँ दोनो चेहरो को जानती है, मगर समाज नहीं।
तो ऐसे में मेरे Hometown area के तुम मेरे पहले लड़का दोस्त हो। वैसे तो मैं तुम्हे बचपन से जानती हूँ, मगर कभी तुमसे Contact नहीं रखा जिसका reason मैं ऊपर बता चुकी हूँ। फिर thanks to fb जिसपे हम सालों बाद ही सही मगर touch में आये, धीरे-धीरे ही सही मगर तुमसे दोस्ती गहरी हो गई।
मुझे कभी नहीं लगता था कि मेरी दोस्ती एक ऐसे लड़के से होगी जो हर वक्त मेरा मजाक उड़ायेगा, मुझे tease करेगा। ऐसा लड़का जो मुझे हर वक्त कहेगा कि- "Oh Shweta! तुम कितनी काली हो गई हो!" और मुझे बिलकुल बुरा नहीं लगेगा। एक ऐसा लड़का जो मेरी लम्बाई का मजाक उड़ायेगा, जो मेरे बालों को जो इतने प्यारे और silky हैं उन्हें दिन-भर पतले बाल कहके चिढ़ाएगा, जो मेरे दुबले होने के कारण मुझे "साड़ी का Border पहनने वाली लड़की" कहेगा। वो लड़का जो खुद से खुद की तारीफ करते हुए थकता नहीं है... मगर फिर भी जिसे मैं अपना सबसे अच्छा दोस्त कहूंगी!
हाँ वो लड़का कभी-कभी मेरी तारीफ भी करता है, मगर सिर्फ कभी-कभी! वो लड़का मुझे फोन करके रोता भी है (कहते हैं ना लड़के किसी करीबी अजीज़ के सामने ही रोते हैं)। वो लड़का जो कहता है कि- "तुम हँसते हुए बहुत अच्छी लगती हो।" वो लड़का जो मेरे रोने पर गुस्सा हो जाता है, वो लड़का जो मुझे हमेशा कहता है- "थोड़ा सज-सँवर लिया करो हो सकता है अच्छी लगने लगो।" वो लड़का जो मेरे साथ घूमने जाने की ज़िद करता है, वो लड़का जो मुझे रात में भी फोन कर लेता है, वो लड़का जिससे मैं सबकुछ कह सकती हूँ, वो लड़का मैं जिसके कन्धे पर सिर रख के सुकून भी पा लेती हूँ।
मगर हाँ ये प्यार नहीं है, यहाँ दाल में कुछ काला नहीं है। ये इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। ये दोस्ती से थोड़ा ज्यादा और प्यार से थोड़ा कम का रिश्ता है।
क्योंकि एक लड़का और एक लड़की बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं।।
ConversionConversion EmoticonEmoticon