रजनीकांत की ‘कूली’ थियेट्रिकल रिलीज़ के कुछ ही घंटों में पायरेसी साइटों पर लीक हो गई। मद्रास हाई कोर्ट ने 36 ISPs पर अंतरिम रोक लगाई थी, फिर भी 240p से 1080p तक अवैध कॉपियां घूम रहीं। बॉक्स ऑफिस पर असर दिखा है, जबकि स्ट्रीमिंग राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो के पास हैं और 11 सितंबर 2025 से स्ट्रीमिंग तय है। उद्योग ने दर्शकों से थिएटर में ही देखने की अपील की है।