Beware: the world’s most polluted cities named Doon

0
227
Share on Facebook
Tweet on Twitter

 

Highlights

  • – दुनिया के 103 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दून का स्थान 31वां
  • – डब्ल्यूएचओ ने जारी की दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची
  •  – शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में भारत के दस शहर शामिल
  • – ईरान का जबोल सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर
दुनिया के टॉप 103 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में देहरादून 31 वें स्थान पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में ग्वालियर दूसरे, इलाहाबाद तीसरे, पटना छठवें और रायपुर सातवें स्थान पर है। दून की जनता के लिए चिंता की बात यह है कि हवा में मौजूद खतरनाक बारीक कण पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 100 पहुंच गया है।

डब्ल्यूएचओ की इस फेहरिस्त में ईरान का जबोल शहर पहले पायदान पर है। दिल्ली की हवा को स्वच्छ बनाने की तमाम कोशिशों का ही नतीजा है कि राजधानी का नाम दुनिया के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में भी नहीं है। सूची में दिल्ली को दुनिया का 11वां सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है।

2014 में दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया था। हालांकि देश में स्थिति अब भी बदतर ही है क्योंकि ताजा सूची में 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के दस शहर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here