फोटो क्रेडिट: reuters, News Credit : Thelallantop.com
अपनी इंडियन एथलीट साक्षी मलिक. ओलंपिक में हम सबके लिए ब्रॉन्ज मेडल ले आईं. साक्षी इंडिया से हैं लेकिन फैमिली, घर और जन्म से हरियाणावी हैं. हां, तो नंबर-1 हरियाणा से अपणी बेटी साक्षी को एक गाना डेडिकेट किया गया है. ये गाना ‘दम-दम करती चालै’ की तर्ज पर है. कहना न होगा कि गाने में साक्षी की ‘जय-जय’ हो रही है.
‘साक्षी मलिक- हरियाणे की शेरनी’ गाने को लिखा है सुरेंदर, धर्मबीर बोबुआ ने और आवाज है नफे रोहिल्ला की. हालांकि गाने में जो फीमेल वॉइस है, उस सिंगर के नाम का पता नहीं चल पाया है. ये गाना दो दिन पहले अपलोड हुआ. खूब लोग देख, सुन रहे हैं. गाने के बोल हैं:
‘म्हारे देश की शान बढ़ाई, करया नाम मुखरे गाम का
हरियाणा की बेटी साक्षी, बणगया रुक्का तेरे नाम का.
दस-दस घण्टे करि मेनहत तनै, खूब पसीना बहाया लाडो
कड़ी लगन और मेहनत का रंग, फल कसुता लाया लाडो’
हरियाणा की बेटी साक्षी, बणगया रुक्का तेरे नाम का.
दस-दस घण्टे करि मेनहत तनै, खूब पसीना बहाया लाडो
कड़ी लगन और मेहनत का रंग, फल कसुता लाया लाडो’
अब TEXT बहुत हो गया. कहां पढ़ने के चक्कर में पड़े हो. अब सीधा आप वीडियो सुन लो. नीचे लटका रखा है.
News source – http://www.thelallantop.com/ (All Credit Goes to Thelallantop.com)